What is Cloudflare: क्या है क्...

Bg Bg
Shape Shape Shape Shape Shape Shape
Blog Image

What is Cloudflare: क्या है क्लाउफ्लेर? X समेत कई वेबसाइटों के डाउन होने की बना वजह, जानिए कैसे करता है काम

Cloudflare Outage: 18 नवंबर को अचानक कुछ ऐसा हुआ कि एक्स समेत कई वेबसाइट डाउन हो गई। सभी वेबसाइटों पर जाने पर सिर्फ Please Unblock Challenges.Cloudflare.Com लिखा दिखा रहा था। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये Cloudflare, जिसकी वजह से इस वक्त दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए हैं।

क्या होता है क्लाउडफ्लेयर?

Cloudflare दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क्स में से एक है, जो लाखों इंटरनेट प्रॉपर्टीज को तेज़ और सुरक्षित बनाने में मदद करता है। इसके टूल्स बिजनेस, नॉनप्रॉफिट्स, ब्लॉगर्स और ऑनलाइन मौजूदगी रखने वाले किसी भी व्यक्ति की वेबसाइट्स और ऐप्स को बेहतर परफॉर्मेंस और सुरक्षा प्रदान करते हैं।

Independent के अनुसार, कंपनी कई तरह के प्रोडक्ट्स ऑफर करती है, लेकिन इसका सबसे अहम काम है वेबसाइट्स को ऑनलाइन बनाए रखना, खासकर तब जब उन पर भारी ट्रैफिक आता है। ये ट्रैफिक असली विज़िटर्स की भीड़ से भी हो सकता है या फिर ऐसे साइबर अटैक्स से, जिनका मकसद वेबसाइट को ओवरलोड कर उसे बंद करना होता है। सामान्य इंटरनेट सेटअप में कंप्यूटर वेबसाइट से रिक्वेस्ट करता है और सर्वर डेटा डिलीवर करता है, लेकिन अगर बहुत अधिक लोग एक ही समय में वही साइट खोलें, तो सर्वर धीमा पड़ सकता है या पूरी तरह क्रैश हो सकता है। यही वो स्थिति है, जिसे रोकने में Cloudflare अहम भूमिका निभाता है।

Twitter Down Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X अचानक हुआ डाउन, दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स परेशान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अचानक डाउन हो गया है, जिससे दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स परेशान हैं। भारत में चैट जीपीटी की वेबसाइट भी डाउन हुई, लेकिन वो अब सही चल रही है…

X (Twitter) Global Outage News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स आज अचानक से काम करना बंद कर दिया। देश ही नहीं दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स एक्स के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। यूजर्स एक्स के डाउन होने की परेशानी झेल रहे थे कि भारत में चैट चीपीटी, कैनवा और कई सारी वेबसाइट भी डाउन हो गई। इस वजह से करोड़ों लोग परेशान हो गए हैं।

नहीं चल रही एक्स वेबसाइट

यूजर्स ने बताया कि वे न तो ऐप को सही ढंग से एक्सेस कर पा रहे हैं और न ही कंटेंट देख पा रहे हैं। इस डाउनटाइम के कारण लोगों को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।शुरुआती अनुमान क्लाउडफ्लेर (Cloudflare) की ओर इशारा करते हैं। क्लाउडफ्लेर एक बड़ा वेब इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो हजारों वेबसाइटों और डिजिटल सेवाओं को संभालता है। माना जा रहा है कि इसके सर्वरों में आई तकनीकी समस्या की वजह से कई बड़े प्लेटफॉर्म एक साथ ठप हो गए।

क्या होता है क्लाउफ्लेर?

क्लाउडफ्लेर को इंटरनेट की रीढ़ कहा जाता है, क्योंकि ये न सिर्फ वेबसाइटों की सुरक्षा करता है बल्कि उन्हें तेज और भरोसेमंद भी बनाता है। जब इसके नेटवर्क में कोई तकनीकी खामी आती है तो असर केवल एक वेबसाइट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि हजारों प्लेटफॉर्म्स एक साथ प्रभावित हो जाते हैं। यही वजह है कि हालिया डाउनटाइम ने सोशल मीडिया से लेकर स्ट्रीमिंग सेवाओं तक करोड़ों यूजर्स को परेशानी में डाल दिया। यूजर्स अब इसके ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं।

चैट जीपीटी भी हो गया डाउन

भारत में असर जब यूजर्स X के डाउन होने की परेशानी झेल रहे थे, उसी दौरान भारत में ChatGPT की वेबसाइट भी कुछ समय के लिए डाउन हो गई। हालांकि कुछ देर बाद चैट जीपीटी चलने लगी थी, लेकिन फिर से ChatGPT को खोलने में यूजर्स को दिक्कत आ रही है। सोशल मीडिया समेत कई वेबसाइटों के डाउन होने से काफी लोगों के काम अटक गए हैं।